Bhagalpur :- गैस सिलेंडर से लगी आग की वजह से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया.
यह हादसा भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना के दिल गोरी मोहल्ले में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई, इसके बाद एक के बाद एक तीन सिलेंडर विस्फोट हुए. आसपास के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन इसमें एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.इस मामले में किरायेदार संजीव कुमार ने बताया कि सुभाष यादव का मकान है. तीन किराएदार रहते हैं. खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने पर शाहाबाद के रहनेवाले मिथलेश कुमार के बेटे 4 साल के मासूम आलोक कुमार उर्फ अंकित की झुलसकर मौत हो गई है , तीनों किराएदार का लगभग आठ से दस लाख रुपये का सामना जलकर राख हो गया है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट