Daesh NewsDarshAd

BCA द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में दिख रहा है रोमांच..

News Image

Patna :-बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित मेंस U23 वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में आज राज्य के अलग-अलग जिलों में  कई रोमांचक मुकाबले खेले गए जिसमें अररिया, वैशाली, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, नवादा और खगड़िया ने जीत दर्ज की। मैच का डिटेल इस प्रकार है


1. किशनगंज बनाम अररिया ( विद्या विहार क्रिकेट ग्राउंड, पूर्णिया) मैच में अररिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में  किशनगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवर में 10 विकेट पर 76 रन बनाया। प्रशांत कुमार यादव और शौर्य गणेश कुमार ने 13-13 रनों की पारी खेली और मुकेश लिखदेव कुमार  ने 10 रन बनाया।अररिया के गेंदबाजी में अमन संजय राज 7 ओवर 1 मेडन 13 रन 3 विकेट तथा अमन नरेश और यशवर्धन को 2-2 विकेट एवं उत्तम और आदर्श को 1-1 विकेट मिले।

अररिया ने बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बनाया। बल्लेबाजी में अमन संजय राज ने 30 गेंद में 7 चौका और 1 छक्का लगाकर 51 रन बनाया और क्रिश प्रमोद कुमार ने 13 गेंद में 13 रन बनाया।

किशनगंज की गेन्दबाजी में मोहम्मद सदीक अनिसुरहमान 2 ओवर 7 रन 2 विकेट और सूर्यम राकेश राज को एक विकेट मिले।

2. वैशाली बनाम अरवल ( VDCABCA क्रिकेट ग्राउंड बिदुपुर, पटना) मैच में वैशाली ने 93 रनों से जीत दर्ज की।

वैशाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाया। बल्लेबाजी में संभव सुदर्शन मिश्रा ने नाबाद शतकीय पारी खेली। संभव ने 151 गेंद में आठ चौका और तीन छक्का लगाकर 116 रन बनाया, अश्विनी संजय कुमार ने 38 गेंद में 4 चौका लगाकर 32 रन और याकूब ने 17 गेंद में 3 चौका 1 छक्का लगाकर 29 रन.

अरवल की गेंदबाजी में आनंद प्रकाश 6.3 ओवर 43 रन 3 विकेट तथा कप्तान दीपेश कुमार गुप्ता को दो विकेट और आनंद, अमन और शांतनु को एक-एक विकेट मिले।

अरवल ने 44.39 भर में 10 विकेट पर 179 रन बनाया। बल्लेबाजी में शांतनु चंद्रा ने 70 गेंद में दो चौका लगाकर 40 रन बनाया एवं विक्रम बाबुल चौधरी ने 48 गेंद में तीन चौका लगाकर 31 रन बनाया तथा आयुष रवि शंकर ने 26 गेंद में 4 चौका लगाकर 23 रन बनाया।

वैशाली की गेंदबाजी में हर्ष राकेश वर्धन 9.3 ओवर 30 रन 4 विकेट तथा अरीज़ याकूब 9 ओवर 17 रन 3 विकेट एवं अभिषेक और प्रणव को 1-1 विकेट मिले।

3. गोपालगंज बनाम पश्चिम चंपारण ( DL सिंह क्रिकेट ग्राउंड सादिसोपुर, पटना ) मैच में गोपालगंज ने 137 रनों से जीत दर्ज की।

गोपालगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 7 विकेट पर 291 रन बनाया। बल्लेबाजी में कप्तान प्रशांत कुमार ने 92 गेंद में आठ चौका लगाकर 95 रन बनाया, आर्यन राज 79 गेंद में 11 चौका और एक छक्का लगाकर 77 रन बनाया और आदित्य पांडे ने 47 गेंद में तीन चौका और तीन छक्का लगाकर 51 रन बनाया।

पश्चिमी चंपारण की गेंदबाजी में अभिषेक कुमार राय 9 ओवर 47 रन 4 विकेट तथा कप्तान आयुष कुमार, योगेश्वर और विश्वजीत को एक-एक विकेट मिले।

पश्चिमी चंपारण ने 39.2 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाया। बल्लेबाजी में विश्वजीत शैलेश शुक्ला ने 35 गेंद में दो चौका दो छक्का लगाकर 35 रन और उज्जवल मनोज पांडे ने 64 गेंद में दो चौका लगाकर 37 रन बनाया।

गोपालगंज की गेंदबाजी में शुभम, मेहंदी और अमजद अली को दो-दो विकेट मिले तथा कप्तान प्रशांत कुमार, पुनीत मिश्रा और प्रवीण कुमार को एक-एक विकेट मिले।

4. मुजफ्फरपुर बनाम शिवहर ( जानकी स्टेडियम, सीतामढ़ी) मैच में मुजफ्फरपुर में 144 रनों से जीत दर्ज की।

मुजफ्फरपुर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.01 ओवर में 10 विकेट पर 229 रन बनाया। बल्लेबाजी में भारत बसंत कुमार ने 90 गेंद में 10 चौका दो छक्का लगाकर 71 रन बनाया, राहुल कौशल किशोर 34 गेंद में दो चौका एक छक्का लगाकर 25 रन और कप्तान रवि सुखदेव कुमार 33 गेंद में 4 चौका लगाकर 24 रन बनाया।

शिवहर की गेंदबाजी में शुभम डी तिवारी ने 10 ओवर एक मेडन 42 रन 3 विकेट, मनीष और राहुल को दो-दो विकेट तथा युवराज और कमलेश को एक-एक विकेट मिले।

शिवहर ने 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 85 रन बनाया। कमलेश एस कुमार ने 16 रन, राज कुमार यादव 14 रन और पीयूष आर कुमार ने 13 रनों की पारी खेली।

गोपालगंज की गेंदबाजी में शुभम जितेंद्र मॉल 8 ओवर 4 मेडन 10 रन 5 विकेट, कप्तान रवि सुखदेव कुमार को दो विकेट तथा आर्यन देवनाथ कुमार और राहुल कौशल किशोर को एक-एक विकेट मिले।

5. नवादा बनाम गया ( लोंड क्रिकेट ग्राउंड, नवादा ) मैच में नवादा ने 29 रनों से जीत दर्ज की।

नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 10 विकेट पर 279 रन बनाया। बल्लेबाजी में कुमार गौरव सौरभ ने 90 गेंद 12 चौका 4 छक्का 102 रन बनाया, सुमन सुरेंद्र सौरव ने 51 गेंद में तीन चौका तीन छक्का लगाकर 60 रन बनाया और अमन अनिल आर्य ने 56 गेंद में कर चौका लगाकर 26 रन बनाया।

गया के गेंदबाजी में मुकेश रामधनी दुबे ने 9.3 ओवर में दो मेडन 30 रन 4 विकेट और रोहित सिंह राजपूत 10 ओवर 56 रन 3 विकेट तथा मयंक और आर्यन को एक-एक विकेट मिले।

गया ने 46 ओवर में 10 विकेट पर 250 रन बनाया। बल्लेबाजी में ओसामा खान ने 99 गेंद में छह चौका और चार छक्का लगाकर 80 रन बनाया, आर्यन प्रेम रंजन ने 27 गेंद में साथ चौका तीन छक्का लगाकर 50 रन और नीरज हरिद्वार कुमार ने 62 गेंद में छह चौका लगाकर 37 रन बनाया।

नवादा की गेंदबाजी में अंश शशिकांत तिवारी ने 10 ओवर 2 मेडन 26 रन 3 विकेट और निशांत सरोज कुमार को 10 ओवर 2 मेडन 51 रन 3 विकेट मिले तथा सुमन यश और अनुराग को एक-एक विकेट मिले।

6. मुंगेर बनाम लखीसराय (संदिश कंपाउंड, भागलपुर) मैच में मुंगेर ने 9 रनों से जीत दर्ज की।

मुंगेर ने 47.3 ओवर में 10 विकेट पर 207 रन बनाया। बल्लेबाजी में अमित दुर्गेश कुमार ने 62 गेंद में आठ चौका दो छक्का लगाकर 70 रन बनाया, विशाल सिंह 45 गेंद में तीन चौका एक छक्का लगाकर 25 रन बनाया और आकाश कुमार आलोक ने 36 गेंद में तीन चौका लगाकर 23 रन बनाया।

लखीसराय के गेंदबाजी में धनंजय अमन सूरज और कप्तान रवि विनोद सिंह को दो-दो विकेट मिले तथा शिवम मुकुल सिंह को एक विकेट मिले।

लखीसराय ने 45.2 भर में 10 विकेट पर 198 रन बनाया। बल्लेबाजी में नीरज कुमार शर्मा ने 37 गेंद में आठ चौका लगाकर 42 रन बनाया, बाबुल प्रदीप आर्या 31 गेंद में 4 चौका लगाकर 29 रन और शनि मुन्ना कुमार 24 गेंद में 4 चौका लगाकर 24 रन बनाया।

मुंगेर की गेंदबाजी में कप्तान प्रशांत कमल कुमार ने 9 ओवर दो मेडन 39 रन 4 विकेट और शिवम अश्विनी कुमार 9.02 ओवर 30 रन 3 विकेट तथा अमित दुर्गेश कुमार को दो विकेट और आर्यन मधुकांत आर्य को 1 विजेता मिले।

7. खगड़िया बनाम सहरसा (HURL क्रिकेट ग्राउंड, बिहट, बेगूसराय) मैच में खगड़िया ने 55 रनों से जीत दर्ज की

खगड़िया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 को ओवर 10 विकेट पर में 261 रन बनाया। बल्लेबाजी में कप्तान कुणाल मिथिलेश कुमार ने 63 गेंद में 7 चौका एक छक्का लगाकर 58 रन बनाया, हर्षित युगल आनंद ने 33 गेंद में छह चौका एक छक्का लगाकर 38 रन बनाया और मोहम्मद हसनैन अहमद ने नाबाद 26 गेंद में छह चौका एक छक्का लगाकर 34 रन बनाया।

सहरसा की गेंदबाजी में इरफान मोहम्मद जाकिर अली 8.1 ओवर 2 मेडन 20 रन 3 विकेट तथा साहिल और पुरस्कार को दो-दो विकेट एवं आयुष प्रवीण और नीतीश को एक-एक विकेट मिले।

सहरसा ने 44.3 ओवर में 10 विकेट पर 206 रन बनाया। बल्लेबाजी में कप्तान सागर कैलाश कुमार ने 51 गेंद में पांच चौका लगाकर 42 रन बनाया, रोशन प्रवीण कुमार भगत ने 54 गेंद में दो चौका लगाकर 29 रन बनाया और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक कुमार झा 22 गेंद में तीन चौका एक छक्का लगाकर 23 रन बनाया।

खगड़िया की गेंदबाजी में सूरज, प्रिंस और अमन ने दो-दो विकेट चटकाए तथा हसनैन और आदित्य को एक-एक विकेट मिले।

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image