Breaking :- चुनावी साल में बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है इस विस्तार में भाजपा कोटे के 7 मंत्री शपथ ले रहे हैं. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सभी नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं.
इस शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद है. इस शपथ ग्रहण समारोह के अहम बिंदु इस प्रकार हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ ही जय श्री राम के भी नारे लगे.
. शपथ लेने वाले सभी साथ विधायक राजभवन पहुंचे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिला रहे हैं शपथ
सबसे पहले दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने मैथिली भाषा में शपथ ली
दूसरे नंबर पर बिहार शरीफ के विधायक सुनील कुमार शपथ ले रहे हैं
तीसरे नंबर पर जालेविधायक जीवेश मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ मैथिली भाषा में ही ली..
चौथे मंत्री के रूप में साहेबगंज राजू कुमार सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वे मुकेश साहनी की VIP पार्टी से चुनाव जीते थे और बाद में बीजेपी में शामिल हुए थे.
पांचवें मंत्री के रूप में रीगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
छठे मंत्री के रूप में अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने राज्यपाल के समकक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
सातवे और अंतिम मंत्री के रूप में सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली