Daesh NewsDarshAd

स्मार्ट फोन का यूज़ करने वाले पटना के पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण..

News Image

Patna - ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है, राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल क्षेत्र के कई थाना के पुलिसकर्मी से स्मार्टफोन उसे करने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

 इस संबंध में दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और सीनियर पुलिस अधिकारी के निर्देश के आलोक में  दानापुर अनुमंडल अंतर्गत थानों के गश्ती गाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया।उक्त निरीक्षण के क्रम में दानापुर और खगोल थाना के कुछ पुलिसकर्मियों को स्मार्टफोन का प्रयोग करते हुए पाया गया, इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इसके साथ ही रात्रि गश्ती के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी और ड्राइवर सोते हुए पाए गए उनसे भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

 बताते चलें कि पटना के पूर्व एसएसपी राजीव मिश्रा ने ही आदेश जारी किया था कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का उसे नहीं करेंगे. बातचीत के लिए हुए सामान्य फोन का यूज़ करेगें. उसे आदेश को पटना पुलिस के अधिकारियों द्वारा सख़्ती से लागू करने की कोशिश की जा रही है, पर जो पुलिसकर्मी इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से अन्य पुलिस कर्मियों में हर काम मचा हुआ है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image