Join Us On WhatsApp

गया में कचरा में विस्फोट, दो भाई आए चपेट में..

Explosion in garbage in Gaya, two brothers got trapped

Gaya - कचरे में विस्फोट होने से दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

 मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बीघा मोहल्ले के रहने वाले दो बच्चे (भाई )बुधवार की सुबह कचरा चुनने के लिए निकले थे।कचरा बिनने के बाद उसे बेचने कबाड़ी की दुकान पहुंचे थे. कचरे के रूप में इन्होंने प्लास्टिक और अन्य प्रकार के कई डिब्बों को चुना था. ये उसे बेचने कोतवाली थाना अंतर्गत ही डाक स्थान मोहल्ले में कबाड़ दुकान आए थे. जैसे ही प्लास्टिक के बोरे से कचरे के सामानों को निकाल कर रख रहे थे, उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज काफी तेज थी. इसकी चपेट में आने से दोनों बच्चे घायल हो गए. घायल दोनों बच्चे सहोदर भाई हैं।

 विस्फोट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

शुरुआती जांच के बाद पुलिस का मानना है कि विस्फोट की आवाज हुई लेकिन बारूद जैसे कोई चीज मौके से अभी तक नहीं मिल पाई है. बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया जा रहा है. वही, तेज विस्फोट होने से मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. फिलहाल दोनों भाई भाइयों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.


 गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp