Breaking - बड़ी खबर गया से है जहां कचरे की दुकान में विस्फोट हो गया, जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं विस्फोट की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ देर के लिए इस मार्ग से यातायात भी बंद हो गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट की यह घटना गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टीलहा धर्मशाला रोड की है.दुकानदार जौहर मंसूरी अपने कचरे की दुकान में एक बैग के कचरे को बाहर निकाल रहा था तभी विस्फोट हो गया, जिसमें वह घायल हो गया है तत्काल उसे मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. विस्फोट की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस के साथ ही नगर के डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि विस्फोट की घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.