Bettiah :- बाइक से जा रहे हैं दो युवक को बैग में विस्फोट हो गया जिसकी वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, वह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह घटना पश्चिम चम्पारण के गौनाहा थाना क्षेत्र के मठ मंझरिया शिव मंदिर के समीप की है. मिली जानकारी के एक मोटरसाइकिल पर तेज धमाका हुआ। लोग डर डर के पास पहुंचे तो देखा की दो लोग गंभीर रूप से घायल है और दोनो के शरीर खून से लथपथ हैं, जिनकी पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी रामनरायण मांझी व रामप्रवेश यादव के रुप में हुई है.धमाका के बारे मे पूछने पर दोनों ने बताया कि थैला मे पांच बम लेकर वे दोनों बनबैरिया जंगल के तरफ जंगली सुअर मारने के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन बम अचानक रास्ते में ही फट गया है। जिससे तेज अवाज हुई है और दोनों घायल हो गये है। चश्मदीदों की माने तो यह घटना बम फटने जैसा था, उसके आवाज से आसपास के लोग सहम गये थे। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मिली सुचना पर घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गये थे। मुखिया प्रतिनिधि सोआलाल ने बताया की दोनों पटाखा लेकर कही जा रहे थे। रास्ते मे किसी कारणवश फट गया जिससे दोनों घायल हो गये हैं ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट