Daesh NewsDarshAd

होली को लेकर स्पेशल ट्रेनों का अवधि विस्तार, देखें सूची...

News Image

Patna :- होली की वजह से ट्रेनों में होने वाली भीड़ को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार किया गया है,ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों  कभी विस्तार किया गया है.जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

    

1.    गाड़ी सं. 02393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे राजेंद्र नगर से 01.03.2024 से 31.03.2025 तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष  छः दिन चलायी जाएगी ।  

2.    गाड़ी सं. 02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02.03.2024 से 01.04.2025 तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष  छः दिन चलायी जाएगी ।  

3.    गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 02.03.2025 से 30.03.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी ।  

4.    गाड़ी सं. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 03.03.2025 से 31.03.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी । 

5.    गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 02.03.2025 से 30.03.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी । 

6.    गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 03.03.2025 से 31.03.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी । 

7.    गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 07.03.2025 से 28.03.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी । 

8.    गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से अब 08.03.2025 से 29.03.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी । 

9.    गाड़ी सं. 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 08.03.2025 से 29.03.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी । 

10.    गाड़ी सं. 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से अब 09.03.2025 से 30.03.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी । 

11.    गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 02.03.2025 से 31.03.2025 तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष  पांच दिन चलायी जाएगी ।  

12.    गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 04.03.2025 से 02.04.2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष  पांच दिन चलायी जाएगी ।

  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image