भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं. शनिवार को दूसरा T20I खेलने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उतरेगी. ऐसे में नजरें मोहम्मद शमी पर टिकी हुई है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें पहले मैच का प्रदर्शन दोहरा कर बढ़त को दोगुना करने पर होगी. तो वहीं, टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम को 7 विकेट से धूल चटाकर 5 मैच की सीरीज का शानदार आगाज किया था. भारतीय टीम निश्चित तौर पर शमी को मैदान पर उतारना चाहेगी लेकिन यह सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.
भारत को हालांकि पहले मैच में इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज की कमी नहीं खली. इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि, ईडन गार्डंस की पिच से तेज और स्पिन गेंदबाजों को पर्याप्त मदद मिल रही थी लेकिन यहां चेपॉक स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को और अधिक मदद मिलने की संभावना है. ऐसी परिस्थितियों में वरुण, उप कप्तान अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का प्लेइंग XI में बने रहना तय है.
भारत और इंग्लैंड की टीम की बात करें तो, भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) शामिल है. तो वहीं, इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल रशीद और मार्क वुड शामिल हैं.