Daesh NewsDarshAd

विनोद कांबली की हालत देख आंखें हो जाएगी नम, नया वीडियो आया सामने...

News Image

दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली का एक और वीडियो आ गया है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम के 50वीं वर्षगांठ समारोह के उद्घाटन समारोह में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिस तरह से मंच की ओर विनोद कांबली चलकर गए, उससे पता चल रहा था कि, वे कितने कमजोर हो गए हैं. वीडियो देख आपकी भी आंखें नम हो जाएगी. दरअसल, उन्हें स्टेज तक पहुंचाने के लिए दो लोगों के सहारे की जरूरत पड़ रही है.

बता दें कि, इस दौरान वे ढ़ंग से चल भी नहीं पा रहे थे. तो वहीं, विनोद कांबली ने फिर स्टेज पर आकर गावस्कर से मुलाकात की और उनके पैर भी छुए. याद दिला दें कि, विनोद कांबली को ठाणे के एक अस्पताल में 21 दिसंबर को तबियत बिगड़ने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इसके बाद वह फिट हो गए थे और उनको हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी. सम्मान मिलने के बाद, कमली ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अपने खेल के दिनों के बारे में बात की. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मुझे याद है कि मैंने इंग्लैंड के खिलाफ यहां अपना पहला दोहरा शतक बनाया था और फिर अपने करियर में कई और शतक बनाए थे. अगर कोई भी मेरे या सचिन (तेंदुलकर) की तरह भारत के लिए खेलना चाहता है, तो मैं सलाह दूंगा कि आप मेहनत करते रहें और कभी भी ऐसा करना न छोड़ें क्योंकि यही हम दोनों ने बचपन से किया है.'

Darsh-ad

Scan and join

Description of image