Daesh NewsDarshAd

मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान पर FIR दर्ज, ये है पूरा मामला....

News Image

बॉलीवुड की मानी-मानी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. फिलहाल वे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज के तौर पर दिखाई दे रहीं हैं. लेकिन, अब वह मुसीबतों से घिर गई हैं. खबर की माने तो, फराह खान के खिलाफ हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली को लेकर अपमानजनक कमेंट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. गौर करने वाली बात यह है कि, यह शिकायत 'हिंदुस्तानी भाऊ' के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिए दर्ज कराई है.रिपोर्ट की माने तो, 20 फरवरी को टेलीविजन शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड के दौरान फराह द्वारा दिए गए कॉन्ट्रोवर्शल कॉमेंट के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत में पाठक ने दावा किया है कि, फराह ने होली को 'छपरियों का त्यौहार' बताया, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो अपमानजनक है. हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि खान के इस कॉमेंट ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है.इधर, वकील देशमुख ने कहा, 'मेरे मुवक्किल का कहना है कि, फराह खान की इस कॉमेंट से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है. एक पवित्र त्यौहार का वर्णन करने के लिए छपरी शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है.' जानकारी के अनुसार, फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अब फराह अपने उस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहीं हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image