जामताड़ा जिले में चुनावी माहौल को लेकर एक अहम मामला सामने आया है। भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और उनके सहयोगियों पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी की छवि धूमिल करने को लेकर जिला प्रशासन ने केस दर्ज किया है। प्रशासन के अनुसार, एक वीडियो को कथित रूप से क्रॉप करके सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिससे गलत संदेश देने का प्रयास किया गया।
जिला प्रशासन ने पूरे वीडियो की समीक्षा के बाद यह स्पष्ट किया कि इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है। प्रशासन ने इस तरह की गलत गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जामताड़ा में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होगी, और किसी भी व्यक्ति द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या छवि धूमिल करने का प्रयास सहन नहीं किया जाएगा।