वैशाली: पुलिस की ड्यूटी लोगों की रक्षा और अन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की होती है लेकिन अक्सर यह देखने के लिए मिलता है कि पुलिसकर्मी खुद ही आपराधिक कारनामों में लिप्त पाए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है वैशाली से जहां थानाध्यक्ष और दारोगा ने मिल कर लाखों रूपये मूल्य के जेवरात और नकद की चोरी कर ली। अब यह मामला सामने आने के बाद DIG चंदन कुशवाहा ने FIR करने का निर्देश दिया है जबकि एसपी ने पहले ही दोनों को निलंबित कर दिया है।
मामले में DIG चंदन कुशवाहा ने बताया कि बीते 31 दिसम्बर को वैशाली के लालगंज थाना की पुलिस ने पति पत्नी द्वारा चलाये जा रहे चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस दौरान पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव निवासी रामप्रीत सहनी के घर में छापेमारी की चोरी के बर्तन, टीवी, करीब 2 किलो सोना और 6 किलो चांदी समेत लाखों रूपये नकद बरामद किया था। इस दौरान पुलिस ने रामप्रीत सहनी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें - BPSC TRE-4 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, बिहार बोर्ड ने जारी किया STET परीक्षा का परिणाम...
मामले में लालगंज के एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि पति पत्नी मिल कर चोरी का एक नेटवर्क चलाते हैं जिसके घर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बर्तन, टीवी समेत अन्य सामान बरामद की है जबकि छापेमारी में शामिल टीम ने सोना चांदी और नकदी जब्ती सूची में नहीं दिखाया था। आरोपी रामप्रीत सहनी के रिश्तेदार गेना साह ने पुलिस पर सोना चांदी और नकद रूपये गबन का आरोप लगाया जिसके बाद मामले की छानबीन की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद अब DIG ने FIR कर लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और SI सुमन जी झा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान पुलिस ने गांव की एक महिला को सरकारी गवाह बनाया था, उसने भी कहा है कि उन्होंने पुलिस को अन्य सामानों के साथ सोना चांदी और नकद भी ले जाते देखा था लेकिन पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में सिर्फ जब्त सामानों में सिर्फ बर्तन, टीवी और अन्य सामान ही दिखाए।
यह भी पढ़ें - सम्राट चौधरी के यहां रहता है...., वायरल वीडियो में युवक की पिटाई के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, चोरी कर भाग रहा था...
वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट