Daesh NewsDarshAd

BPSC की परीक्षा के दौरान बवाल को लेकर प्राथमिक दर्ज, CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई..

News Image

Patna - बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70 में संयुक्त पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को ली गई थी, इसमें पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर बवाल हुआ था, जिसमें कई तरह की गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे वहीं इसी केंद्र पर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने हंगामा कर रहे एक परीक्षार्थी पर हाथ चला दिया था. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहार लोक सेवा आयोग को कार्रवाई करने के लिए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पत्र लिखा है.

 डीएम चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षा केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट भी बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी है.इस संबंध में बताया गया है कि कुछ उपद्रवी तत्त्वों द्वारा सुनियोजित तरीक़े से व्यवस्था भंग कर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की साजिश की गई थी, जिसे समय रहते कार्रवाई करके विफल कर दिया गया। इसके विरुद्ध 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा साज़िशकर्ताओं की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया है। सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image