बांका: बांका टाउन थाना क्षेत्र में बिलिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। बांका, देवघर और गोड्डा के कई व्यवसायियों को एक युवक ने शिकार बनाया। मामला प्रकाश में आने के बाद व्यवसायियों में नाराजगी है, वहीं पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। मुख्य आरोपी की पहचान बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव निवासी विक्रम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि झारखंड के गोड्डा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बांका के कई पीड़ित व्यवसायी गोड्डा पहुंच गए। उधर, बांका टाउन थाना में भी कई व्यवसायियों ने लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े: हिजाब मामले पर नीतीश के बचाव में उतरे मांझी, बोला – बेवजह तूल दे रहा है मामला
दरअसल, विक्रम पहले देवघर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। बाद में वह बांका आया और यहां बिलिंग सॉफ्टवेयर बेचने और लाइफटाइम लाइसेंस देने का लालच देने लगा। उसने फ्री व्हाट्सएप, फ्री वेबसाइट, फ्री एसएमएस और हर तरह की तकनीकी सुविधा देने का दावा किया था, लेकिन न सॉफ्टवेयर सही चला और न ही कोई सुविधा उपलब्ध कराई गई। व्यवसायियों का आरोप है कि उनके पैसे वापस मांगने पर विक्रम ने चेक दिया, लेकिन बैंक में चेक बाउंस हो गया। इसके बाद सभी ने पुलिस से शिकायत की। बांका के दर्जनों दुकानदारों से आरोपी ने लाखों रुपये वसूले। बांका के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिल चुका है, जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी में ठगी का खेल, कोडिंग सिरप बेचने की थी साजिश !
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट ।