Khagaria :- ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में जाली नोट छपाई की तैयारी का खुलासा हुआ है. खगड़िया के गोगरी थाना इलाके के राटन गांव में केंद्रीय जांच एजेंसी DRI ने कार्रवाई की है.
गिरफ्तार युवक मोहम्मद जिशान बदर ग्राहक सेवा केंद्र के आड़ में जाली नोट तैयार करने के प्लान पर काम कर रहा था।इसको लेकर उसने ऑन लाइन नोट छापने वाला हाइ सिक्योरिटी पेपर भी मंगवाया था। राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने उसके घर पर छापा मारा।जहां से 99 सीट कॉटन पेपर, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर और पासपोर्ट बरामद हुआ है।पूछ ताछ के बाद टीम ने उसे गिरफ्तार किया। हालांकि जिशान बदर के घर से जाली नोट बरामद नहीं हुआ है।इन सबके बीच मोहम्मद जिशान बदर के खिलाफ देश विरोधी गतिविधि के तहत जाली नोट बनाने के लिए कागज की तस्करी करने के मामले में गोगरी थाना में केस दर्ज हुआ है.
इस संबंध में जिले के एसपी राकेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवक को जाली नोट बनाने की प्रेरणा यू ट्यूब वीडियो से मिला था। उसके बाद उसने जाली को नोट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जुटा लिया था और अब नोट छापने की तैयारी में था लेकिन उससे पहले ही कार्रवाई हो गई.
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट