Daesh NewsDarshAd

जब बिहार के भोजपुर में फर्जी दरोगा असली दरोगा पर रौब जमाने लगा, फिर..

News Image

Ara - बिहार में बड़ी संख्या में फर्जी पुलिस वाले भी घूम रहे हैं इसका खुलासा अब भोजपुर में हुआ है, जहां करीब 1 साल से कई थानों की पुलिस और आम लोगों को चूना लगाने वाले एक फर्जी दरोगा को भोजपुर जिले के बिहिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने उससे वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी बरामद किया है. गिरफ्तार फर्जी दारोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह है.

बताया जाता है कि वो करीब डेढ़ वर्षों से फर्जी दारोगा बनकर भोजपुर, रोहतास सहित अन्य जिलों में जाकर अपना धौंस दिखा लोगों को मूर्ख बनाता था। इस संबंध में बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को वो बिहिया थाने में फर्जी दारोगा बनकर पहुंचा था। थाना पहुंचने पर उसने कहा कि मैं केस के अनुसंधान में आया हूं, मुझे कुछ जानकारी चाहिए। जिसके बाद वहां से कुछ देर बाद निकल गया। तभी बिहिया थाना पुलिस को उसे पर शक हुआ। जिसके बाद जांच शुरू की गई थी. बिहिया थाना आने पर फर्जी दरोगा ने यहां की एक महिला दरोगा से उसकी दोस्ती हो गई थी और उस मोबाइल पर अक्सर बातें होते रहती थी, जब फर्जी दरोगा राकेश बिहिया बाजार आया तो उसने अपने महिला दरोगा मित्र को फोन किया, इसके बाद पहले से अलर्ट पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया.

 पुलिस से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और कहा है कि पिछले डेढ़ साल से हुआ पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों से ठगी कर रहा था, इस बीच हुआ कहीं थाना भी जा रहा था ताकि लोगों को शक ना हो.

 अब बिहिया थाना ने मामला दर्ज कर फर्जी दरोगा राकेश के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image