Join Us On WhatsApp

Jehanabad Flood : फल्गु नदी में जलस्तर वृद्धि से किसानों को राहत, 70,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद...

Falgu Nadi mein Jalstar Vriddhi se kisano ko rahat, 70,000 c

Jehanabad : बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही जहानाबाद जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से वर्षों से सूखी पड़ी फल्गु नदी में अचानक पानी आ गया है। घोसी और हुलासगंज प्रखंड से होकर गुजरने वाली नदी में जलभराव होने से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है। पानी आने से खेतों की सिंचाई की समस्या दूर होने के साथ ही भूजल स्तर में सुधार की उम्मीद जगी है, जिससे पेयजल संकट भी काफी हद तक कम हो सकता है। स्थानीय किसान विश्वास कुमार ने कहा कि, अब धान की रोपाई समय पर शुरू हो सकेगी, जो किसानों के लिए शुभ संकेत है। इधर, प्रशासन ने भी एहतियाती कदम उठाते हुए नदी किनारे के गांवों को अलर्ट किया है। 

जानकारी के मुताबिक उदेरा स्थान बराज के 16 नंबर गेट से 70,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद फल्गु नदी उफान पर है। जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में बसे लोगों से नदी किनारे न जाने और मवेशियों को भी दूर रखने की अपील की है। लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और आपातकालीन व्यवस्था तैयार रखी गई है। इस बीच, नहरों में भी जल आपूर्ति शुरू हो गई है, जिससे सिंचाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। वर्षों बाद मानसून की इस कृपा से क्षेत्र के किसान और ग्रामीण एक बार फिर आशान्वित नजर आ रहे हैं।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp