Join Us On WhatsApp

चाचा पारस और भतीजा चिराग पासवान का फैमिली विवाद पहुंचा थाना, राजनीतिक बयानबाजी जारी

Family dispute between uncle Paras and nephew Chirag Paswan

Khagaria :-केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और इनके चाचा पशुपति कुमार पारस के फैमिली का विवाद अब थाना तक पहुंच गया है।स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपनी दो देवरानी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कराई है।राजकुमारी देवी के लिखित आवेदन पर अलौली थाना में पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी , एक बॉडी गार्ड और दो चालक के खिलाफ अलौली थाना में केस दर्ज हुआ है।

 राजकुमारी देवी ने इन आरोपियों के खिलाफ खगड़िया के शहर बन्नी गांव स्थित आवास से जेवरात और अन्य सामान फेंकने और बेडरूम और बाथरूम में ताला लगाने का आरोप लगाई है। 

 मीडिया कर्मियों से बात करते हुए राजकुमारी देवी ने कहा कि वह जमीन का बंटवारा चाहते हैं. इन लोगों ने  पहले 5 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया, और आप घर पर भी कब्जा करना चाहते हैं इसलिए उनकी इच्छा है कि चिराग पासवान यहां आए और अपने संपत्ति का बंटवारा परिवार में समय रहते कर लें.

एसपी राकेश कुमार ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के गुट ने भी मोर्चा संभाला। राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पशुपति कुमार पारस को बदनाम करने के लिए चिराग ने यह हथकंडा अपनाया। अपने चाचा को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए चिराग ने अपने कुछ गुंडे, पार्टी के नेता और असमाजिक तत्वों को भेजकर यह ड्रामा कराया।चिराग के इस हरकत से स्वर्गीय रामविलास पासवान की आत्म दुखी हुई होगी।शहर बन्नी गांव आज शर्मसार हुआ है।राजकुमारी देवी का आरोप बेबुनियाद हैं। 


 खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp