Daesh NewsDarshAd

पूर्वी चंपारण में पारिवारिक रिश्ता हो रहा है तार-तार, अपने ही अपनों की ले रहे हैं जान..

News Image

Motihari:-बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में इन दिनों पारिवारिक रिश्ते तार-तार हो रहे हाई ,कहीं बाप ने बेटी की तो कहीं भाई ने भाई की हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

 बताते चलें कि पूर्वी चंपारण जिले में नये साल में आधा दर्जन ऐसी हत्याएं हुई हैं, जिनमें रिश्तेदारों ने ही अपनों की हत्या की है। इन हत्याओं में बाप ने बेटी को, भाई ने भाई को, बेटा ने बाप को, जीजा ने साले की और बेटी ने मां की हत्या की है। इसकी वजह है  रिश्तों में बढ़ रही कड़वाहट और हिंसा, हालांकि पुलिस ने इन हत्याओं के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन यह घटनाएं समाज में बढ़ रही हिंसा और रिश्तों में टूटन को दर्शाती हैं। जो अपने आप में चिंता का विषय है।

बता दे कि मोतिहारी में एक जनवरी को BRP कुबेर पांडे की हत्या उसके सगे बड़े भाई ने संपत्ति विवाद में करवा दी थी।मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पांच जनवरी को सोनी कुमारी ने अपनी मां मंजू देवी का कत्ल कुल्हाड़ी से कर दिया था।पांच जनवरी को ही दरपा थाना क्षेत्र के तीनकोनी में भूमि विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या गोली मारकर कर दी थी।13 जनवरी को चकिया में रेलवे स्टेशन के समीप एक झोपड़ी में बहनोई ने अपने साले की हत्या कर दी थी।13 जनवरी को ही कोटवा थाना क्षेत्र के विनोद प्रसाद ने बेटी के अवैध संबंध से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया था।आज हरसिद्धि में बेटा ने मामूली विवाद में बाप की हत्या कर दिया है।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image