Daesh NewsDarshAd

'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस एक्साइटेड, फर्स्ट लुक के साथ रिलीज डेट घोषित

News Image

ओटीटी प्लेटफॉर्म के पसंदीदा वेब सीरीज की लिस्ट में पाताल लोक भी शामिल है. इस सीरीज का पहला सीजन लोगों को खूब पसंद आया. तो वहीं, पिछले कई दिनों से सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा था, जो कि अब खत्म होने वाला है. दरअसल, हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था और अब इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है. 

बता दें कि, इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है. वहीं, 'पाताल लोक सीजन 2' में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे चर्चित कलाकार नजर आएंगे. यह सीरीज 17 जनवरी, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, जिसका प्रीमियर देश के 240 से ज्यादा देशों में होगा. इस क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब वह खत्म हो गया है.

'पाताल लोक सीजन 1' साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान आई थी और इसने हर किसी को अपना दिवाना बना दिया था. इसकी कहानी ने हर किसी को अंदर तक झंकझोर दिया था. सीरीज की कहानी तरुण तेजपाल की किताब 'द स्टोरी ऑफ माई असासन्स' पर आधारित थी. अब सीजन 2 में क्या नया देखने को मिलता है, ये जानना दिलचस्प होगा. बता दें कि, पिछले कुछ दिन पहले इसका एक सस्पेंस से भरा टीजर जारी किया गया था. जिसमें खून से लथपथ जयदीप गुंडो से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे थे. एक शॉट में उनकी कलाई पर तारीख XV.XII.XCVII यानी (दिसंबर 15, 1997) लिखा था, जो अलग ही क्रेज पैदा कर रहा था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image