Daesh NewsDarshAd

'रेड 2' का टीजर रिलीज होते ही फैंस हुए एक्साइटेड, इस दिन फिल्म आ रही बड़े पर्दे पर

News Image

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मोस्ट पॉपुलर फिल्म रेड 2 का दूसरा चैप्टर आ रहा. फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि, एक बार फिर IRS अधिकारी अमय पटनायक बन एक्टर ने धमाकेदार वापसी की है. इस बार वह नए शहर में नई फाइल और नए केस के साथ पहुंच चुके हैं. यह अमय पटनायक की 74वीं रेड है, जिसमें 4200 करोड़ रुपये जब्त किए जाएंगे.पूरे टीजर की बात करें तो, 'रेड 2' के टीजर की शुरुआत एक बाइक वाले शॉट से शुरू होती है. पीछे से एक आवाज आती है, ये टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था. फिर दूसरा शख्स बोलता है- क्या जरूरत थी ये सरकारी अफसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की ? इसके बाद फिर कैमरा सौरभ शुक्ला की ओर घूमता है, जो कैदी के कपड़ों में जेल में हैं और कहते हैं- किसका नाम ले दिया सुबह-सुबह. और फिर होती है अमय पटनायक बने अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री.

फिर पता चलता है कि अमय पटनायक 75वीं रेड डाल रहा है, और वो भी दादाभाई के घर में. ये दादाभाई एक खौफनाक नेता है और इसका किरदार निभाया है रितेश देशमुख ने. इसके बाद अजय देवगन और रितेश देशमुख का क्लैश दिखाया जाता है. दोनों फोन पर एक-दूसरे को धमकियां देते नजर आते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो, 'रेड 2' के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. उन्हें अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. यह फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image