भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए फैंस की दीवानगी अक्सर देखने के लिए मिलती है. ऐसे में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही वाकया देखने के लिए मिला. दरअसल, पूरा मामला अरुण जेटली स्टेडियम का है, जहां दिल्ली बनाम रेलवे मैच में हजारों की संख्या में फैंस केवल विराट कोहली को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक घटना देखने के लिए मिली कि, 3 फैंस सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस गए. इन तीन फैंस ने विराट कोहली के पैर छुए और मैदान में सिक्योरिटी अधिकारियों को उन 3 फैंस के पीछे भागते देखा गया.हालांकि, सिक्योरिटी ने तीनों लोगों को पकड़ कर मैदान से बाहर भेज दिया. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का वाकया देखने के लिए मिला. बल्कि इससे पहले मैच के पहले दिन भी एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया था. याद दिला दें कि, विराट ने 12 साल बाद कोई रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था और पहले दिन 15 हजार से अधिक फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में मैच देखने आए थे. वहीं जब विराट दूसरे दिन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे फैंस से खचाखच भरा मैदान चंद मिनटों में खाली हो गया था.
बता दें कि, दिल्ली बनाम रेलवे मैच में दूसरे दिन विराट को 6 रन के स्कोर पर हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया था, जिसके लिए कोहली के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया. हजारों की संख्या में फैंस मैच के पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे, लेकिन फैंस की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई. दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जहां तक मुकाबले की बात है, उसमें रेलवे की पहली पारी 241 रनों पर समाप्त हो गई थी. इसके जवाब में जब दिल्ली बैटिंग करने आई तो विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.