Join Us On WhatsApp

फैन्स को नहीं मिली फुटबॉलर लियोनल मेसी की झलक तो फेंकी बोतलें, गेट तोड़ने की भी कोशिश, CM ममता बनर्जी ने...

मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी अपनी प्रतिमा का अनावरण करने कोलकाता पहुंचे थे. इस दौरान वे काफी कम समय तक स्टेडियम में रहे और दर्शकों ने झलक भी नहीं मिल पाने का आरोप लगा हंगामा किया. CM ने माफ़ी मांगते हुए जांच कमिटी गठित की है...

Fans threw bottles when they couldn't catch a glimpse of foo
फैन्स को नहीं मिली फुटबॉलर लियोनल मेसी की झलक तो फेंकी बोतलें, गेट तोड़ने की भी कोशिश, CM ममता बनर्जी- फोटो : Darsh News

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विश्व के मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी के एक कार्यक्रम में उनके समर्थकों ने जम कर हंगामा किया। उनके समर्थकों ने आयोजक पर धोखा देने का आरोप लगाया वहीं अपने चहेते खिलाड़ी मेसी की झलक नहीं मिल पाने की वजह से काफी नाराज भी दिखे। नाराज समर्थकों ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में जम कर तोड़फोड़ की और बोतलें फेंकी साथ ही गेट भी तोड़ने की कोशिश की। लोगों ने आयोजक पर झूठ बोल कर महंगे दरों में टिकट बेचने का आरोप लगाया।

दरअसल कोलकाता में मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी के 70 फीट उंची प्रतिमा का अनावरण करने के लिए खिलाड़ी खुद कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान पश्चिम बंगाल के कई मंत्री और नेता भी पहुंचे थे। लियोनल मेसी ने अपनी प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया और फिर साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे। वहां वे मात्र दस मिनट तक रुके और इस दौरान उन्होंने किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं की जिसके बाद फैन्स नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। नाराज समर्थकों ने बोतलें फेंकी और गेट भी तोड़ने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें     -       लालू यादव की जमीन पर बिहार में खोले जाएंगे स्कूल, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बयान तो भाजपा - जदयू...

लोगों ने कहा कि आयोजकों के द्वारा बताया गया था कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान भी आयेंगे और इस दौरान मेसी अपने समर्थकों के लिए फुटबॉल के साथ कुछ गतिविधि भी करेंगे। लोगों ने 12-12 हजार रूपये खर्च कर टिकट खरीदे और अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन मेसी मात्र दस मिनट ही रुके। इस दौरान नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें घेरे रखा जिसकी वजह से लोगों को उनकी झलक भी नहीं दिखाई दी जिसके बाद समर्थक नाराज हो गए। समर्थकों की नाराजगी ने हंगामा का रूप ले लिया और उन्होंने जम कर बोतलें फेंकी। लोगों ने कहा कि आयोजकों ने उनके साथ धोखा किया है। टिकट बेचने के लिए झूठे वादे किये और कार्यक्रम के दौरान सारे वादे झूठे साबित हुए।

बता दें कि कोलकाता में श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने लियोनल मेसी का 70 फीट की प्रतिमा का निर्माण करवाया जिसका अनावरण करने के लिए खिलाडी पहुंचे थे। उनके कोलकाता आने की जानकारी पर समर्थकों में गजब का उत्साह देखा गया और लोग सुबह से ही विभिन्न जगहों पर अपने समर्थकों की झलक पाने के लिए जमा हुए थे। इस दौरान महंगे टिकट खरीदने के बावजूद अपने चहेते खिलाडी की झलक नहीं मिल पाने के बाद उग्र हो गए और जम कर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें     -       कटिहार में ग्रामीण और पुलिस में झड़प, इस मामले में पहुंचे पुलिस पर लोगों ने किया हमला काफी देर तक...

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख प्रकट किया और आयोजकों के द्वारा अव्यवस्था के लिए लियोनल मेसी और अन्य खेल प्रेमियों से माफ़ी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से मैं बहुत परेशान और हैरान हूँ। मैं हज़ारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रहा था, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, साथ ही सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगता हूँ। मैं जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रहा हूँ, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और पहाड़ी मामले विभाग, सदस्य होंगे। यह समिति इस घटना की विस्तार से जांच करेगी, ज़िम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी। एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगता हूँ।'

यह भी पढ़ें     -       बुलडोजर कार्रवाई का खौफ: लोग खुद ही हटाने लगे अतिक्रमण, कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp