Join Us On WhatsApp

खेत विवाद या पुरानी रंजिश? गया में वार्ड सदस्य दंपती की हत्या से सनसनी

गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव में देर रात अपराधियों ने वार्ड सदस्य महिला केशरी देवी और उनके पति प्रदीप यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। खेत की रखवाली के दौरान हुई इस दोहरे हत्याकांड से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

Farm dispute or old rivalry? Murder of ward member couple in
खेत विवाद या पुरानी रंजिश? गया में वार्ड सदस्य दंपती की हत्या से सनसनी- फोटो : Darsh News

गया: गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव में देर रात अपराधियों ने वार्ड सदस्य महिला और उनके पति की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों का गला धारदार हथियार से रेता गया है। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मृतका की पहचान वार्ड नंबर-1 की वार्ड सदस्य केशरी देवी (48) और उनके पति प्रदीप यादव (57) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दंपती गुरुवार रात खाना खाने के बाद फसल की रखवाली के लिए खेत में बनी झोपड़ी में सोने गए थे। शुक्रवार सुबह जब दोनों ने फोन नहीं उठाया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। मृतक दंपती के बेटे रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने सुबह कई बार पिता को कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वे खेत की ओर पहुंचे, जहां माता-पिता के शव पड़े मिले। दोनों का गला रेता हुआ था। यह दृश्य देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: पटना में गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का निरीक्षण, मुख्यमंत्री ने दिए अहम निर्देश!

मृतकों की बेटी रिंकी कुमारी ने बताया कि जिस खेत की रखवाली के लिए उनके माता-पिता गए थे, उसी जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस भी जमीन विवाद, आपसी रंजिश और पंचायत स्तर से जुड़े अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थानाध्यक्ष मोहन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और विशेष टीम को लगाया गया है। तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। गांव और आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें: नालंदा में हाई-अलर्ट: 25 हजार के ईनामी अपराधी और साथियों को हथियारों के साथ दबोचा!

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp