Join Us On WhatsApp

पार्टी में जाने की बात कह निकला किसान, अगले दिन जंगल में मिला सिर कटा शव

बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र के जंगल से एक किसान का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर से पार्टी में जाने की बात कहकर निकले किसान की अगले दिन बेरहमी से हत्या कर दी गई, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

Farmer leaves saying he's going to a party, decapitated body
पार्टी में जाने की बात कह निकला किसान, अगले दिन जंगल में मिला सिर कटा शव- फोटो : Darsh News

बांका: बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र में एक किसान की नृशंस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बैरधंधिया और छच्छीपुर गांव के बीच जंगल से गुरुवार देर रात सिर कटा शव मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के झुकलिया गांव निवासी 45 वर्षीय किसान सुबोध कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के अनुसार सुबोध कुमार सिंह 24 दिसंबर, बुधवार की संध्या यह कहकर घर से निकले थे कि वे एक पार्टी में जा रहे हैं। उन्होंने अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दिया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और आसपास के गांवों में पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उनके गुमशुदा होने को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया।

यह भी पढ़ें: पिता के बयान पर बेटे की नसीहत! मांझी के बयान पर संतोष सुमन का सख्त रुख

25 दिसंबर, गुरुवार की रात स्थानीय लोगों ने सुईया थाना क्षेत्र के जंगल में एक सिर कटा शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सुईया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुबोध कुमार सिंह की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेतकर की गई और शव को जंगल में फेंक दिया गया था। मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई। घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है। इस संबंध में सुईया थाना अध्यक्ष कन्हैया झा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: खेत विवाद या पुरानी रंजिश? गया में वार्ड सदस्य दंपती की हत्या से सनसनी

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp