Daesh NewsDarshAd

सारण में खेत में किसान की गोली मार हत्या,मौके पर पहुंचे एसपी..

News Image

Chapra :- खेत में खाद छिट रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हत्या की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.

 हत्या की घटना सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के राजापुर की हैं.मृतक ललन यादव गांव स्थित नहर के समीप अपने खेत पर गए थे,जहां खेत की सिंचाई करने के बाद खेत में खाद डालने के लिए खाद के बोरे के पास बैठकर एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बातचीत कर रहे थे।तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्ग ने  बताया कि एक बाइक पर तीन लड़के वहां पहुंचे और एक लड़का बाइक स्टार्ट करके रखा,जबकि दो लड़का मुंह बांधे हुए खेत की तरफ पैदल ही गए और ललन यादव के कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चला दी। जिसके बाद ललन यादव की मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद दोनों भाग कर नहर के समीप अपनी बाइक पर पहुंचे और फरार हो गये।इस सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है।

 वही इस घटना की जानकारी मिलने पर सारण एसपी कुमार आशीष भी घटना स्थल पर पहुंचे, और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया उन्होंने बताया है कि इस मामले में एसटीएफ का गठन कर लिया गया है और सभी अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके साथ इन्होंने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है या अन्य किसी मामले का है इसकी भी जांच की जा रही है।

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image