Daesh NewsDarshAd

किसान भाई सावधान : बाजार में मिल रहे हैं नकली खाद और बीज..

News Image

Patna - अभी खेतों में गेहूं की बुवाई का काम चल रहा है जिसमें बड़े पैमाने पर गेहूं के बीज और खाद के उपयोग किसान के द्वारा की जा रही है, पर किसान भाइयों को खाद और बीज खरीदते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि बाजार में नकली खाद और बीज बड़े पैमाने पर मिल रहा है इसका खुलासा गया पुलिस ने की है, और बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली बीज और खाद को बरामद किया है. 

 मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के सदर और शेरघाटी अनुमंडल के कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने  वजीरगंज थाना क्षेत्र के भीण्डस के पास एक गोदाम में छापेमारी की ।  इस दौरान ब्रांडेड कंपनी के रेपर, नकली खाद और बीज समेत समेत कई सामान मिले हैं। इस छापेमारी में कई कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

कम्पनी के प्रॉपराइटर पर प्राथमिकी दर्ज

श्री राम कंपनी लि गुड़गांव हरियाणा के डीसीएम अमरेंद्र कुमार राकेश ने कहा कि भीण्डस के पास संचालित श्री ज़ीएस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड बीज विधायन केंद्र नामक फैक्ट्री में हमारी कंपनी के नकली सामान बेचे जाने की सूचना मिली। इसके बाद वजीरगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वजीरगंज प्रखंड के क़ृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग से छापेमारी की गई तो हमलोग दंग रह गए। हमारी कंपनी के कई नकली सामान बेचे जा रहे थे। जांच में पता चला कि कम्पनी के प्रॉपराइटर हिमांशु मौर्य कुमार भी इस कारोबार में संलिप्त हैं। 

रंगने का मिक्सचर मशीन भी बरामद

छापेमारी के दौरान सैकड़ों बोरे गेहूं के बीज, विभिन्न कंपनियों के गेहूं बीज के रेपर, खाद और कीटनाशक दवा बरामद हुए। श्रीराम कम्पनी के डीसीएम ने बताया कि मेरी कम्पनी के सैकड़ों नकली पैकेट यहां से मिले हैं। इसमें साधारण गेहूं के बीज भरकर उसकी सप्लाई की जा रही थी। फैक्ट्री के अंदर नकली डीएपी खाद का भी निर्माण किया जा रहा था। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image