Daesh NewsDarshAd

कैमूर में खाद के लिए परेशान किसान, रात से ही लगानी पड़ रही है लाइन..

News Image

Kaimur -   खाद की किल्लत ने कैमूर जिले के किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.दिन में किसान अपने खेतों में काम कर रहे हैं तो खाद के लिए उनके परिजन ,बीवी, बाल बच्चे रात से ही बिस्कोमान केंद्र के पास लाइन लगाने को मजबूर है। इसी बीच बिस्कोमान केंद्र मोहनिया पर देर रात से लाइन में लगे महिला पुरुष के बीच केंद्र खुलते ही धक्का मुक्की होने लगी। इस धक्का मुक्की में एक महिला गिर गई जिससे उसका सर फट गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया जहां उसका उपचार किया गया। 

भीड़ की व्यवस्था को देखते हुए बिस्कोमान केंद्र के प्रभारी द्वारा पुलिस बुला लिया गया, जिससे कि कोई अनहोनी ना हो सके। पुलिस की उपस्थिति में खाद का वितरण किया जा रहा है। लेकिन किसानों को चिंता है कि रात से हि लाईन में लगने के बाद भी चार बोड़ा ही खाद प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है। उसके ऊपर से जबरदस्ती नैनो यूरिया लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है । नहीं लेने पर खाद नहीं दिया जा रहा। जिससे किसान काफी परेशान है ।

किसान अरविंद राय, तिलकेश्वर, और संतोष कुमार बताते हैं रात से ही हम लोग खाद के लिए बिस्कोमान केंद्र मोहनिया पर लाइन लगाकर खड़े हैं। जिसका नतीजा है कि अभी तक हम लोगों को खाद नहीं मिल पाया है। एक व्यक्ति को चार ही बोरा खाद दिया जा रहा है। उसके ऊपर से नैनो खाद लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिसका कोई उपयोग हम लोगों के पास अभी नहीं है। अगर नैनो नहीं लेते हैं तो हम लोग को खाद नहीं दिया जा रहा है ।

सुमन कुमारी ने बताया कि हम ग्रेजुएशन कर लिए हैं लेकिन खाद की किल्लत को लेकर 3:30 बजे रात से ही लाइन में लगे हैं । काफी धक्का मुक्की हो रही है । अभी भी लाइन में है खाद नहीं मिल पाया है ।

मोहनिया थाना के एसआई प्रमोद कुमार ने बताया थाना से सूचना मिला था खाद के लिए बिस्कोमान केंद्र पर काफी भीड़ लगी है, कोई अनहोनी ना हो जिसको देखते हुए हम लोगों की तैनाती की गई है । फिलहाल सभी लोग लाइन में लगकर खाद ले रहे हैं. कोई दिक्कत नहीं है।

 कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image