Daesh NewsDarshAd

नीलगाय के आतंक से परेशान हैं जहानाबाद के किसान...

News Image

Jahanabad :-नीलगाय के आतंक से जहानाबाद के  किसान परेशान है.नीलगाय किसानों की रबी फसल को बर्बाद कर रहा है।किसान रखवाली के लिए आदमी का बुत बनाकर फसल के बचने के जुगाड़ में लगे हुए हैं.

 जिले के पश्चिमी एवं पूर्वी इलाका मे नीलगाय का प्रकोप बढ़ा हुआ है, इसके प्रकोप से लगभग सैकड़ो गांव के किसान परेशान है। जिसमें सिकरिया,मोकर गोनवा, शर्मा,सिसरा,बिरुपुर,रामपुर इत्यादि सैकड़ो गांव में नीलगाय द्वारा आतंक मचाया जा रहा है, किसान चंदीप प्रसाद का कहना है कि हम लोगों के फसल को नीलगाय बर्बाद कर रही है, जिससे हम लोगों को काफी नुकसान हो रहा है.झुंड के झुंड नीलगाय खेत में पहुंचकर फसल को चर जाते हैं और रौंद देते हैं जिससे हम लोगों को काफी नुकसान होता है, खेत में पूंजी लगाकर फसल को लगाया जाता है लेकिन नीलगाय के कारण फसल नहीं हो पाती है.इसकी शिकायत हम लोग कई बार पदाधिकारी से कर चुके हैं लेकिन पदाधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. वहीं किसान उमाशंकर से ने बताया कि कई किसानों को तो दो बीघा फसल को नीलगाय बर्बाद कर दी है जिससे किसान की पूंजी टूट जाती है और विवश हो जाते हैं। किसान द्वारा फसल का रखवाली करने का प्रयास कर रहा है लेकिन इसके प्रयास काम नहीं आ रहे हैं ।जब तक सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किया जाएगा तब तक किसान की फसल बर्बाद होती रहेगी.किसानों का कहना है कि जिस तरह से नीलगाय का आतंक लगातार बढ़ रहा है ।अगर इसका ठोस उपाय नहीं किया गया तो आने वाले दिन में किसान खेती-बाड़ी छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे ।

जिला पदाधिकारी अंलकृता पांडे बताई कि किसानों द्वारा किसी तरह का कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। अगर कोई शिकायत प्राप्त होगा तो उसे पर प्रशासन द्वारा ठोस उपाय किया जाएगा ऐसे जनप्रतिनिधियों के बैठक में मुखिया को यह निर्देश दिया गया है कि आप अपने क्षेत्र में वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर समस्या का निदान किया जा सकता है ।अगर मुखिया द्वारा किसने की समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है किसान अगर फसल बर्बादी होने की शिकायत करेंगे तो जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई किया जाएगा.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image