Desk - पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में दाना साइक्लोन आया था जिसमें पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में काफी नुकसान हुआ था, वही इस साइक्लोन का असर बिहार के सीमांचल में भी दिखा था जहां कई दिनों तक बारिश और तेज आंधी चली थी. इसकी वजह से सीमांचल के किसानों को विशेष रूप से क्षति हुई थी, इस क्षतिपूर्ति की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से किसी तरह का इंतजाम नहीं किया गया है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में खेत में लगे आलू और धान फसल की फसल बर्बाद हो गयी है. कई खेतों में पानी जम गया जिसकी वजह से उसमें लगी फसल बर्बाद हो गई और अभी नई फसल लगाने में भी दिक्कत हो रही है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया था कि दाना साइक्लोन के कारण पूर्णिया जिले में 101 मिली मीटर बारिश हुई थी.