चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चल रहे मुकाबलों को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता देखी जा रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम को उस वक्त करारा झटका मिला, जब तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद अब उन्होंने खुद टूर्नामेंट में न खेलने की असली वजह बताई है.
जानकारी के मुताबिक, 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क ने बताया कि कुछ निजी कारणों और एंकल प्रॉब्लम की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. स्टार्क ने बताया कि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज में उनके एंकल में दर्द था. जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया. इसी के साथ उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज टूर और आईपीएल क्रिकेट भी है.
हालांकि, उनका मेन फोकस WTC फाइनल है, इससे पहले वह थोड़ा बहुत क्रिकेट खेलकर टेस्ट फाइनल के लिए एकदम तैयार रहना चाहते हैं. इस बीच याद दिला दें कि, मिचेल स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे.