Daesh NewsDarshAd

गया नगर निगम के वार्ड पार्षद के घर फायरिंग करने वाले पिता पुत्र गिरफ्तार..

News Image

Gaya :-वार्ड पार्षद के घर गोलीबारी मामले में गया नगर निगम चुनाव me मेयर प्रत्याशी रहे उपेंद्र पासवान व पुत्र गिरफ्तार किया है. इनके पास से कारतूस व हथियार भी बरामद किया है.
इस संबंध में सिटी एसपी ने रामानन्द कौशल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीहिल के वार्ड संख्या- 11 के पार्षद कुंदन कुमार के घर मारपीट और गोलीबारी की घटना के महज छह घंटे के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए गए हैं।
बताते चलें कि मंगलवार की देर रात मुरली हिल पहाड़ी पर दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जो गोलीबारी तक पहुंच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से हथियार बरामद कर घायलों को अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। एफएसएल और तकनीकी टीम को भी मौके पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि गोलीबारी पुरानी चुनावी रंजिश का नतीजा था। पार्षद के घर गोलीबारी मामले में पुलिस ने उपेंद्र पासवान और उनके पुत्र सौरभ कुमार को पकड़ा गया.दोनों ने अपना अपराध कबूल किया। इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई, इनमें अभी दो लोग गिरफ्तार हुए हैं।

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image