Daesh NewsDarshAd

महिला कांस्टेबल की शिकायत पर जमुई में दरोगा के खिलाफ केस दर्ज, जानें वजह..

News Image

Jamui :-  महिला कांस्टेबल की शिकायत पर दरोगा के खिलाफ जमुई जिले में मामला दर्ज किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार जिले की यातायात थाना में तैनात दरोगा एक महिला कांस्टेबल के साथ शादी का झांसा देकर महीना तक यौन शोषण किया। जब शादी के लिए महिला कांस्टेबल ने दबाव बनाया तो दरोगा ने शादी करने से इनकार कर दिया और थाना  छोड़कर फरार हो गया। 

घटना को लेकर पीड़िता कांस्टेबल ने महिला थाना में आवेदन देकर दरोगा के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। साथ ही एक आवेदन एसपी मदन कुमार आनंद को देकर पूरे मामला की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।बताया जाता है कि बरहट प्रखंड स्थित मल्लेपुर थाना परिसर में बने यातायात थाना में  दरोगा का धीरज गारू झाझा थाना में तैनात एक महिला कांस्टेबल को पहले अपने प्यार के जाल में फसाया और शादी का झांसा देकर महीनों तक यौन शोषण किया। महिला कांस्टेबल ने शादी का दवाब बनाया तो आरोपी थाना छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने महिला थाना पहुंची जहां आरोपी के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई।

 पूरे मामले को लेकर महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल के दरोगा पर शादी का झासा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। प्राथमिक की दर्ज कर ली गई पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image