Bhagalpur - बड़ी खबर भागलपुर से है जहां अहले सुबह घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता पुत्र की मौत हो गई। ये हादसा खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के ठीक सामने एक रेस्टोरेंट में हुआ है ।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट की वीडियो भी सामने आई है जहां पर देखा जा रहा है कि वहां एक मिनट के अंदर पहले शॉर्ट सर्किट से आग भयावह हुआ उसके बाद गेट खोलकर आग बुझाने जा रहे दो शख्स जब गेट के करीब पहुंचा तो घरेलू सिलेंडर विस्फोट हो गया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा का इलाज के लिए ले जाने के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हुआ।
मरने वाले की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला और उसके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में की गई है।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरूकर दी। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट होने के वजह से घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आगजनी के थोड़ी देर बाद घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो जाती है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी होता है उन्होंने आगे बताया कि हादसे में आसपास के घरों में दरार आई है। लोगों ने बताया कि धमाके का आवाज करीब एक किलोमीटर तक इलाके में गूंजा, हालांकि समय रहते पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया था। लेकिन, घायल की जान नहीं बच सकी। इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट