मुजफ्फरपुर: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां एक पिता अपनी 3 बेटियां और 2 बेटे के साथ फांसी के फंदे से झूल गया। घटना में 3 बेटियां समेत पिता की मौत हो गई जबकि दोनों बेटे किसी तरह फंदे से बच निकला और उसकी जान बच गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव की है जहां सोमवार की अहले सुबह एक पिता और उसकी तीन बेटियों का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान अमरनाथ राम तथा उनकी तीन बेटियां अनुराधा कुमारी, राधिका कुमारी और शिवानी कुमारी के रूप में की गई।
रात परिवार ने खाया था चावल सब्जी और अंडे की भुजिया
घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि रात पिता ने सभी को चावल के साथ आलू - सोयाबीन की सब्जी और अंडे की भुजिया खिला का सबको सुला दिया। मैं मोबाइल देख रहा था तो मुझे नींद नहीं आई इसी बीच पिता ने सबको जगाया और ट्रंक पर चढ़ने के लिए कहा फिर गले में फंदा लगा दिया और खुद भी लगा लिया और ट्रंक पर से कूदने के लिए कहा। सभी कूद गए, मेरे गले में जब दर्द करने लगा तो मैंने फंदा को ढीला कर गले से निकाल लिया और अपने भाई को भी बचा लिया।
पत्नी की हो चुकी थी मौत
घटना के संबंध में पड़ोसी ने बताया कि मृतक की पत्नी की मौत हो चुकी है। वह अकेले ही 5 बच्चों के साथ रहता था। वह कोई काम नहीं करता था जिसकी वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन से पूरे परिवार का भोजन चलता था। मृतक के पड़ोसी सीताराम राम ने बताया कि अहले सुबह 4 बजे दोनों बच्चे ने आकर बताया कि पापा ने सबको फंदे से लटका दिया और खुद भी लटक गए। जब हमलोग वहां पहुंचे तो सबकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसी ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। करीब एक वर्ष पहले पत्नी की मौत हो चुकी थी जिसके बाद से वह बच्चों के साथ रहता था। फिलहाल पुलिस पड़ोसी से पूछताछ करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
मुजफ्फरपुर से चंदन की रिपोर्ट