Crime News - युवक से प्रेम और अपने पिता के पसंद के लड़के से शादी से इनकार करना एक लड़की को महंगा पड़ गया और उसके पिता ने ही गोली मार कर उसकी हत्या कर दी, और दो युवको द्वारा हत्या करने की मनगढ़ंत कहानी पुलिस के समक्ष रखते लेकिन पुलिस की तफ्तीश में पूरा मामला सामने आ गया और आरोपी पिता ने अपना जुर्म पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया है.पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या की यह सनसनीखेज घटना बिहार के नवादा जिले मे हुई है. मिली जानकारी के अनुसार नवादा में 28 अक्टूबर 2024 की रात पार्वती पहाड़ के पास आरती नाम की एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में पिता मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मनोज कुमार ने कहा था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की थी. गोली लगने से उनकी बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की तो जो नतीजे सामने आए वह काफी चौंकाने वाला था. पुलिस की जांच के अनुसार पिता मनोज कुमार ने ही अपनी बेटी आरती को गोली मारी थी.
इस संबंध में डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पिता के बयान पर ही पुलिस को शक हुआ. फिर पिता से बारीकी से पूछताछ की गई. इसके बाद पिता ने खुद स्वीकार कर लिया कि बेटी की गोली मारकर हत्या उन्होंने ही की है.आरती पटना में एक लड़के से प्यार करती थी. जब उनके पिता मनोज को पता चला तो वे लोग आरती को लेकर घर चले आए. वे बेटी की शादी दूसरी जगह करना चाहते थे, लेकिन वह तैयार नहीं थी. इसी वजह से पिता ने उसकी गोली मार दी. गोली करने के बाद वह बेटी के करने का इंतजार करते रहे और उसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को मनगढंत कहानी सुना दी.