Join Us On WhatsApp

बेख़ौफ़ अपराधियों ने कोर्ट के मुंसी को दिनदहाड़े मारी गोली, एसपी ने कहा...

बेख़ौफ़ अपराधियों ने कोर्ट के मुंसी को दिनदहाड़े मारी गोली, एसपी ने कहा...

Fearless criminals shot the court clerk in broad daylight
बेख़ौफ़ अपराधियों ने कोर्ट के मुंसी को दिनदहाड़े मारी गोली, एसपी ने कहा... - फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर आपराधिक घटना को अंजाम देते हुए एक मुंसी को गोली मार दी। गोली लगने से मुंसी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना राजधानी पटना से सटे दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारचक मोड़ के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ढिबरा निवासी उपेंद्र कुमार जो दानापुर कोर्ट में मुंसी के रूप में कार्यरत हैं सोमवार की सुबह घर से कोर्ट जा रहे थे। तभी बाइक स्वर बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग की। घटना में एक गोली उन्हें लग गई जिससे वे जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।

यह भी पढ़ें   -     CM ने 80 पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी, बसों में ई-टिकटिंग का भी किया शुभारंभ

घटना के संबंध में जख्मी के पुत्र ने बताया कि घायल व्यक्ति ने खुद ही फोन कर गोली लगने की जानकारी दी। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह शाहपुर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गए। फ़िलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाल रही है। घटना के संबंध में सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया घटना आपसी विवाद से संबंधित प्रतीत हो रही है। फ़िलहाल पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर रही है।

यह भी पढ़ें   -     CM नीतीश की एक और बड़ी घोषणा, अब इन महिलाओं को दे दी बड़ी सौगात...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp