Daesh NewsDarshAd

ट्रेन में गोलीबारी और पुलिस पर हमला करने वाली महिला नक्सली गिरफ्तार..

News Image

Desk - महिला नक्सली स्विग्गी कोड़ा को लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.

 इस संबंध में लखीसराय जिले के SP अजय कुमार ने बताया कि को गुप्त सूचना मिलने पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में एसएसबी नरोत्तमपुर कजरा, चानन व कजरा थाना पुलिस शामिल थे। वही कजरा थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी इलाका शीतला कोडासी, राजघाटकोल, घोघरघाटी सतघरवा और कानिमोह समेत अन्य जगहों पर संघन छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने कानिमोह गांव पास संदेह पर एक महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के बाद उसने अपना नाम सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा पिता बासुदेव कोडा साकिन कानिमोह बताया गया । जो नक्सली  अर्जुन कोडा ,बालेश्वर कोड़ा, प्रवेश दा के काफी नजदीकी रहा है। 

गिरफ्तार महिला  नक्सली के खिलाफ बीते वर्ष 2013 में नक्सल संगठन अपने तथा सदस्यों के साथ चानन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंदर हाँल्ट के समीप धनबाद पटना इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का प्रेशर पाइप तोड़कर ट्रेन में गोलीबारी और बमबारी करने एवं गोपालपुर हनुमान घडी के पास पुलिस पार्टी वाहन पर हमला और राइफल छीनने को लेकर सड़क को उडाया गया था, साथ ही नक्सलियों का खान-पान और अन्य सामग्री पहुंचाने का काम करती थी जिसको लेकर चानन थाना में गिरफ्तार महिला नक्सली के दो मामला दर्ज था। जो 2013 से ही वह फरार चल रही थी ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image