Gaya :-बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चलती ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान एक महिला प्लेटफार्म पर गिर गई। इसके बाद ड्यूटी में तैनात रहे आरपीएफ के जवान ने बचा लिया है। दरअसल, गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 से खुली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से चलती स्थिति में नीचे उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर महिला गिर गई लेकिन ड्यूटी पर रहे आरपीएफ के जवान ने बचा लिया।
बताया जाता है कि सोमवार को आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान महाकुंभ स्पेशल को सुरक्षित पास करने के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करने लगी, एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने के दौरान ही प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच बने गैप में गिर रही थी। इस खतरे को देखते हुए सहायक दरोगा चंद्रभूषण पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बने गैप में गिरने से बचा लिया।
महिला पहचान बबीता कुमारी के रूप में की गई है जो जहानाबाद स्टेशन के पास गांव की रहने वाली है। महिला को जहानाबाद जाना था लेकिन गलती से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई थी, इसी दौरान ट्रेन खुल गई और महिला चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगी, इसी दौरान वह गिर गई।
गया से मनीष की रिपोर्ट