Daesh NewsDarshAd

महिला कांस्टेबल ने मांगी लंबी छुट्टी, कहा- मुझे पुरुष बनना है, पुलिस अधिकारी हैरान...

News Image

Desk:-यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता यानी जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता का निवास होता है. इसी तरह भारतीय संस्कृति और परंपरा में नारी यानी महिला को काफी अहमियत दी गई है. आज के समय में भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर पर कई तरह के प्रयास किया जा रहे हैं, इसके बावजूद कहीं ऐसी महिलाएं हैं जो अपने लिंग की वजह से संतुष्ट नहीं है और वह पुरुष बनना चाहती है. 

ऐसा ही एक मामला योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश से आया है जहां की एक महिला कांस्टेबल ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय से इसलिए छुट्टी मांगी है कि उसे अब महिला से पुरुष बनना है. महिला कांस्टेबल की इस मांग से पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारी हैरान हैं। महिला कांस्टेबल  उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील इलाके की रहने वाली  हैं और दिल्ली पुलिस में 2010 बैच की कॉन्स्टेबल है। महिला सिपाही ने लंबी छुट्टी के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है इस पत्र में लिखा गया है कि वह अपना लिंग चेंज करवाना चाहती है इसके लिए उसने डिपार्टमेंट से इजाजत चाहिए.
पत्र मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने यूपी के मथुरा SSP से इस संबंध में बातचीत की और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उक्त महिला सिपाही के गांव पहुंची है। महिला सिपाही से मिलकर  उनसे बातचीत कर विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को भेजने की तैयारी कर रही है. इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय महिला कांस्टेबल के इस मांग पर विचार कर कार्रवाई करेगी।
बताते चलें कि  आमतौर पर यह कहा जाता है कि महिला और पुरुष का होना जन्म के समय ही निर्धारित हो जाता है, लेकिन अब साइंस के विकास ने महिला और पुरुष के लिंग परिवर्तन की टेक्नोलॉजी इजाद कर ली है.इसमें संबंधित व्यक्ति के लिंग के साथ ही उसके चेहरे, बाल, नाखून, हाव-भाव, हार्मोंस, कान का शेप तक को बदल दिया जाता है। हालांकि यह प्रॉसेस काफी खर्चीली हैं, इसलिए अधिकतर लोग इन सभी को करवाने के बजाए इनमें से प्रमुख चरणों को करवा लेते हैं, जिसमें 2 से 3 लख रुपए खर्च आता है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image