Hajipur :-वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी काला पूर्वी में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी निवासी संतोष रजक की 40 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है।
रिंकू देवी अपने पति के साथ हाजीपुर के दिग्गी में अभय सिंह के मकान में किराए पर रहती थी। उनके पति हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में अनमोल बिस्कुट कंपनी में काम करते हैं। घटना उस समय हुई जब अनमोल ड्यूटी पर गए हुए थे। इस दौरान रिंकू देवी के ननद का देवर चंदन घर में घुसा और उनके साथ मारपीट की.मारपीट के दौरान महिला घर में ही नीचे गिर गई थी। वहीं इसकी घटना की सूचना मिलते ही संतोष अपनी पत्नी को सदर अस्पताल हाजीपुर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने रिंकू देवी को मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया गया जिसके बाद सदर अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से आरोपी चंदन फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। बताया गया कि इससे पहले भी महिला के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी की पहचान हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसीया रहने वाले चंदन के रूप में हुआ है। मृतक महिला की एक बेटी और बेटा है और पति बिस्कुट कंपनी में काम कर पूरे परिवार को चलते हैं।
मृतका की बेटी नंदनी कुमारी ने बताई कि एक बार पहले भी फुआ के देवर ने मम्मी के साथ मारपीट किया था उस समय लंबे वक्त तक इलाज चला था। जब पापा बिस्कुट फैक्ट्री में ड्यूटी करने चले गए तो चंदन अंकल ने मम्मी को बेरहमी से पिटाई कर दिया है जिससे मम्मी की मौत हो गई है।.
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट