Join Us On WhatsApp

स्कूल में योगदान देने के तीन दिन बाद ही महिला शिक्षिका और उसके मासूम बेटी की मौत, जानें वजह..

Female teacher dies just three days after joining school

Katihar:- स्कूल में योगदान देने के 3 दिन बाद ही  शिक्षिका की मौत हो गई,शिक्षिका के साथ ही उसके 2 साल की मासूम बेटी की भी मौत हो गई,इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

 दरअसल महिला शिक्षिका और उसके 2 साल के मासूम बेटी की मौत सड़क हादसे में कटिहार में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमे तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ऑटो में सवार एक महिला शिक्षिका सिंपल कुमारी और उसके दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है जबकि ऑटो में सवार अन्य 3 लोग बुरी तरह घायल है ,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना के बारे में शिक्षक संघ के भानु प्रताप ने बताया कि ऑटो प्राणपुर लाभा की तरफ से कटिहार की तरफ जा रहा था जिसमे  5 लोग सवार थे,तभी कटिहार की तरफ से जा रही तेज हाइवा कुसियरी मोर के निकट ऑटो को टक्कर मार दिया,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के फरकच्चे उड़ गए,और उसमे सवार उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला में पदस्थापित महिला शिक्षिका सिंपल कुमारी और उसकी दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

मृतक शिक्षिका सिंपल कुमारी बिहार के बांका जिले के रहनी वाली बताई जाती है और शिक्षिका ने 15 मई 2025 को प्राणपुर के  उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला में योगदान दिया था, और ये विद्यालय रविवार को भी खुला था। घटना में दो शिक्षक और मृतका की नानी और ऑटो ड्राइवर घायल है।घटना के बाद प्राणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई वही शव को कब्जे में लेकर पोटमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की बात कह रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिला.लोगो ने सड़क जाम कर हाइवा के टायर मे आग लगा दिया और शीशे तोड़ दिये. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत कराया।

कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp