Daesh NewsDarshAd

किराया विवाद में महिला शिक्षक का हाथ पैर बांध बनाया बंधक,वीडियो वायरल..

News Image

Purnia :-रूम का किराया नहीं देने पर एक महिला शिक्षिका के हाथ-पैर बांधे कर एक पाया से जकड़ने की घटना हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका को रिहा कराया है, वही ऐसा करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.

यह मामला पूर्णिया जिले के कस्बा थाना के वार्ड संख्या-14 तिनपनिया क है। यह महिला टीचर यहां एक श्रवण साह नाम के एक शख्स के घर में बतौर किरायेदार रहती थीं। श्रवण साह का कहना है कि महिला शिक्षिका घर का किराया नहीं देती थीं। इसलिए उन्हें घर में बांध दिया गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें  खंभे से बंधी महिला शिक्षिका देखी जा रही है.

 मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ऋतुराज बसंत का मकान के केयर टेकर अनिल यादव से किराया को लेकर विवाद चल रहा था. अनिल यादव के अनुसार महिला शिक्षक का कई महीने से किराया नहीं दे रही थी जिसके बाद उन्हें घर खाली करने के लिए कहा गया था पर वह घर भी खाली नहीं कर रही थी.

इसी बात को लेकर मकान के केयर टेकर अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी और उनके दोनों बेटे सुमित कुमार यादव और अमित कुमार यादव ने मिलकर शिक्षिका के साथ मारपीट की। उन्होंने शिक्षिका को रस्सी और कपड़े से बांधकर कमरे में बंद कर दिया।सूचना मिलने पर कसबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षिका को छुड़ाया। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी और उनके दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित शिक्षिका ऋतुराज बसंत ने बताया कि अनिल यादव, अनिल यादव की बीवी और अनिल यादव का दोनों बेटा सब ने मिलकर हमें बांधकर पीटा है। मेरा सभी सामान को घर से बाहर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि वे पिछले छह महीने से इस मकान में किराए पर रह रही थीं। कुछ महीनों से उन्हें मकान खाली करने के लिए परेशान किया जा रहा था। उनके कमरे की बिजली काट दी जाती थी और बाथरूम में ताला लगा दिया जाता था।

 वही मकान के केयर टेकर के परिवार के एक सदस्य ने कहा हम प्रशासन के पास घर खाली करवाने के लिए गए थे। यह महिला टीचर दिन भर पानी का इस्तेमाल करती है। एक दिन में 2000 लीटर पानी गायब हो जाता है। सबकुछ इसने तोड़फोड़ दिया है। प्रशासन ने इसको 15 दिन का समय दिया था ताकि वो घर छोड़ दे। 31 जनवरी तक भी इसने खाली नहीं किया, इसके बाद यह कदम उठाया गया है.

 कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि महिला शिक्षिका ऋतुराज कुमारी को बंधक बनाए जाने और मारपीट के मामले में कसबा थाना कांड संख्या 30/25 दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

  पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image