Saharsa :खबर सहरसा जिले से है, जहां बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर और मिठाई रेलवे स्टेशन के बीच खजुरी पंचायत के परिहारपुर गांव के सामने समपार फाटक संख्या 97 सी पर काफी बवाल हुआ है.यहां रेलवे विभाग के कर्मी एंव प्रशासन ढ़ाला बंद करने पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने विरोध किया. अंडरपास पुल बनने के बाद ढ़ाला को काटकर बंद करने आई जेसीबी मशीन में अचानक आग लगा दी गई। धू-धू कर पूरी तरह जेसीबी मशीन जल गई साथ हीं रेलवे ट्रैक के किनारे रखे लगभग 2 सौ मीटर ग्रामीणों का लगभग 1 टन से अधिक जलावन भी जलकर पूरी तरह राख हो गया .
सूचना पर पहुंची दमकल टीम भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोपहर में रेलवे अधिकारियों के साथ सौरबाजार प्रभारी अंचलाधिकारी धीरज कुमार और बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति कुमार
भी ढ़ाला बंद करवाने में पहुंचे थे. इन्होंने पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट