Sitamarhi : सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में राजद नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। राष्ट्रीय जनता दल के दो गुट के लोग आपस में भीड़ गए। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष के चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक मुकेश यादव से कार्यकर्ता उलझते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विधायक भी आग बबूला दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय मौजूद है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का मौका था। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष का चुनाव आयोजित किया गया था। इस मौके पर लालू यादव के पार्टी के लोग एक दूसरे के साथ हाथापाई और धक्का मुक्की करने लगे। जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता और विधायकों के अनुशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट