Daesh NewsDarshAd

नालंदा में दो पक्षों में जबरदस्त फायरिंग,कई गंभीर..

News Image

Nalanda :- बालू उठाव और मत्स्य पालन को लेकर नालंदा ने दो पक्षों के बीच गोली भरी हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र भोजपुर गांव की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है .इस संबंध में एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने मत्स्य पालक के भाई को गोलियों से छलनी कर दिया. युवक को तीन गोलियां मारी गई है. एक गोली मवेशी चरा रही वृद्ध महिला को भी गोली लगने से जख्मी हुई है. जख्मी मत्स्य पालक विरेश महतो के भाई संजीत कुमार व फूलवा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पैर और उसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है और महिला के तलवे में एक गोली लगी है. 

जख्मी संजीत कुमार ने बताया कि उनके भाई विरेश महतो तालाब का टेंडर लेकर मछली पालन कर रहे हैं. उन्हें पता चला कि नदी के पास कुछ लोग उनके भाई के साथ मारपीट कर रहा है. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोलियां से छलनी कर दिया. आरोपित, भाई से अक्सर रंगदारी की मांग करता था. रंगदारी नहीं देने पर किशोर यादव और उसका पुत्र जिराइन नदी से मछलियों को पकड़ने लगा. इसी तरह जख्मी महिला फूलवा देवी ने बताया कि विरेश महतो बालू उठाव करने आया था. उक्त स्थान पर वह मवेशी चरा रही थी. बालू उठाव का विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. वहीं.

घटना के संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि मछली पकड़ने के विवाद में घटना हुई। मौके से एक खोखा बरामद हुआ है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. महिला को कैसे गोली लगी, इसकी जांच की जा रही है.

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image