Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्वी चंपारण में मिड डे मील को लेकर स्कूल शिक्षकों के बीच मारपीट, प्रधानाध्यापक अस्पताल में भर्ती..

Fight between school teachers over mid day meal in East Cham

Motihari:-मिड डे मील को लेकर हुए विवाद में सहायक शिक्षक ने प्रधानाध्यापक और उनके शिक्षक पुत्र पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. पुलिस और शिक्षा विभाग मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित पैठानपट्टी मिडिल स्कूल (उर्दू) का है, जहां मिड डे मील को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई।हमले में प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान और उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही शिक्षा विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सहायक शिक्षक शंकर पासवान से स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की बात कही है।वही घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp