Chapra :- शमशान की जमीन पर दावेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मी पर भी हमला कर दिया गया जिसमें महिला पुलिसकर्मी समेत कुल 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को अपनी गाड़ी लेकर भागना पड़ा. उसे दौरान पुलिस वाहन की चपेट में एक ग्रामीण आ गया जो घायल हो गया.
यह घटना सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव की है। श्मशान की जमीन पर पूर्व के विवाद को लेकर मंगलवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट में 11 लोग घायल हो गए। घायलों में बहरौली गांव निवासी काशी नाथ राय , कुंती देवी, उमरावती देवी, प्रिंस कुमार,आदित्य कुमार,माला कुमारी, रीता देवी,रिजू कुमारी, रोहित कुमार राय, उदय कुमार और पुलिस वाहन के भागने के दौरान वाहन की चपेट में आने से तेरस महतों घायल हो गए। घायलों को इलाज के दौरान सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद महिला जवान और एक ग्रामीण गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी अमरनाथ, सीओ सुमंत कुमार,इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थानाध्यक्ष अजय कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मसरख थाना क्षेत्र के बरौली में श्मशान घाट को लेकर ग्रामीण और गांव के एक परिवार के साथ विवाद चल रहा है।100 वर्ष से ज्यादा समय से गांव के एक जमीन पर शव जलाया जाता था। विगत कुछ वर्षों से गांव के एक व्यक्ति द्वारा शमशान के जमीन को अपना निजी जमीन बताकर लोगो के शव जलाने के मना कर दिया जा रहा है। दो रोज पूर्व एक शव जलाने को लेकर मृतक के परिजन और जमीन पर दावा करने वाले लोग आमने सामने हो गए थे। जिसके बिरोध में बहरौली गांव के ग्रामीणों ने एनएच 227 पर शव रखकर प्रदर्शन किया था।
छपरा से पंकज की रिपोर्ट