पटना: बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग में चल रही खींचतान के बीच रविवार को NDA ने घोषणा कर दी। NDA में सीट शेयरिंग को लेकर एक तरफ सभी पार्टियां खुशी तो जाहिर कर रही हैं लेकिन एक दो घटक दल के नेता खुश महसूस नहीं कर रहे हैं। हालांकि खुश नहीं होने के बावजूद सभी नेता आपस में एकजुटता की बात कर रहे हैं और मजबूती के साथ चुनाव में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच सूत्रों से चिराग पासवान की पार्टी को मिलने वाली सीटों के नाम सामने आ गए हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि सीट शेयरिंग से पहले खबर आ रही थी कि चिराग नाराज हैं। इस नाराजगी का कारण था कि वे 30 से 40 सीटों की मांग कर रहे थे जबकि भाजपा उन्हें 22 से 25 सीट ऑफर कर रही थी। चिराग की मांग के सामने भाजपा को समझौता करना पड़ा और उन्हें गठबंधन में 29 सीटें दी गई हैं।
चिराग पासवान को मिलने वाली सीट