Join Us On WhatsApp

NDA में सीट शेयरिंग के बाद हो गया फाइनल, इन सीटों पर चिराग उतारेंगे अपनी पार्टी के उम्मीदवार...

NDA में सीट शेयरिंग के बाद हो गया फाइनल, इन सीटों पर चिराग उतारेंगे अपनी पार्टी के उम्मीदवार...

Final done in NDA
NDA में सीट शेयरिंग के बाद हो गया फाइनल, इन सीटों पर चिराग उतारेंगे अपनी पार्टी के उम्मीदवार...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग में चल रही खींचतान के बीच रविवार को NDA ने घोषणा कर दी। NDA में सीट शेयरिंग को लेकर एक तरफ सभी पार्टियां खुशी तो जाहिर कर रही हैं लेकिन एक दो घटक दल के नेता खुश महसूस नहीं कर रहे हैं। हालांकि खुश नहीं होने के बावजूद सभी नेता आपस में एकजुटता की बात कर रहे हैं और मजबूती के साथ चुनाव में जाने की तैयारी कर रहे हैं। 

इस बीच सूत्रों से चिराग पासवान की पार्टी को मिलने वाली सीटों के नाम सामने आ गए हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि सीट शेयरिंग से पहले खबर आ रही थी कि चिराग नाराज हैं। इस नाराजगी का कारण था कि वे 30 से 40 सीटों की मांग कर रहे थे जबकि भाजपा उन्हें 22 से 25 सीट ऑफर कर रही थी। चिराग की मांग के सामने भाजपा को समझौता करना पड़ा और उन्हें गठबंधन में 29 सीटें दी गई हैं।

चिराग पासवान को मिलने वाली सीट

  1. बखरी
  2. साहेबपुर कमाल
  3. तारापुर
  4. रोसड़ा
  5. राजा पाकड़
  6. लालगंज
  7. हायाघाट
  8. गायघाट
  9. एकमा
  10. मढ़ौरा
  11. अगिआंव
  12. ओबरा
  13. अरवल
  14. बोधगया 
  15. हिसुआ
  16. फतुहा
  17. दानापुर
  18. ब्रह्मपुर
  19. राजगीर
  20. कदवा
  21. सोनबरसा
  22. बलीरामपुर
  23. हिसुआ
  24. गोविंदपुर सीट
  25. सिमरी बख्तियारपुर
  26. मखदूम
  27. कसबा
  28. सुगौली 
  29. मोरवा (संभावित सीट)

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp